Oops! Page does not exist. We are redirecting you to home page.

डाक सेवा Postal Service

डाक सेवा (Postal Service)

डाक सेवा  Postal Service history

  • भारतीय डाक सेवा वर्तमान में विश्व का सबसे बड़ा डाक प्रणाली है। भारतीय डाक सेवा का प्रारंभ आजादी के पूर्व की हो गया था। जिसका विस्तार और सुधार प्रणाली पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है।

भारतीय डाक सेवा का विस्तार कुछ इस प्रकार है


  • भारत में डाक प्रणाली का प्रारंभ वर्ष 1766 में हुआ था।

  • भारत में इंडियन पोस्टल आर्डर की शुरुआत वर्ष 1935 में किया गया था।

  • डाक प्रणाली  का सबसे महत्वपूर्ण कड़ी भारत में जोड़ी गई वर्ष 1972 में पिन कोड की शुरुआत करके।

  • इसी तरह वर्ष 1986 में स्पीड पोस्ट और वर्ष 2004 में ई पोस्ट सेवा प्रारंभ की गई।

  • डाक प्रणाली सेवा को भारत का सबसे बड़ा भुगतान बैंक बना दिया गया जिसे 1 अप्रैल 2018 से भुगतान बैंक कार्य सौंपा गया।इस प्रकार भारतीय डाक सेवा 1,55,015 पोस्ट ऑफिस के साथ भारत का सबसे बड़ा भुगतान बैंक बन गया।

  • भारतीय डाक सेवा की सबसे पुरानी 163 वर्ष से चली आ रही टेलीग्राम सेवा को 15 जुलाई 2013 को बंद कर दिया गया।

Previous
Next Post »

2 Comments

Click here for Comments