Oops! Page does not exist. We are redirecting you to home page.

टेलीविजन Television

Television

टेलीविजन Television
Television




आज विश्व में टीवी लगभग 100 वर्ष पुराना हो चुका है| आज टीवी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है जिसके माध्यम से देश विदेशों की खबरों का सही रूप पता चल पाता है और मनोरंजन की बहुत बड़ा साधन भी बन चुका है।

क्या आप जानते हैं? इस महत्वपूर्ण यंत्र आविष्कारक कौन है?

Related Search रेडियो के आविष्कारक कौन है?


आपको बता देना चाहता हूं कि इसका विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यक्ति थे स्कोटिश इंजीनियर और अन्वेषक जॉन लोगी बेयर्ड। यह पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने 26 जनवरी 1926 को ब्रिटेन के लंदन में स्थिति रॉयल इंस्टिट्यूशन से सफल प्रसारण करके दिखाया।

भारत में टेलीविजन की शुरुआत

भारत में टेलीविजन की शुरुआत 15 सितंबर 1959 को दिल्ली में किया गया एक प्रस्तुत कार्यक्रम के समय।

वर्ष 1959 को ही ऑल इंडिया रेडियो की शुरुआत किया गया जिसमें 11 घंटे का समाचार आता और जब तक कई बड़े शहरों में इसका विस्तार हो चुका था जैसे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई आदि बड़े शहरों में मैं शुरुआत हो चुका था। जिसे दूरदर्शन के द्वारा टेलीविजन कार्यक्रमों का दैनिक प्रसारण किया जाने लगा

वर्ष 1976 में टेलीविजन सेवाओं को रेडियो से पृथक कर दिया गया।

वर्ष 1982 में राष्ट्रीय प्रसारण का प्रारंभ हुआ और इसी वर्ष भारतीय बाजारों में रंगीन टेलीविजन पदापर्ण हुआ |

वर्ष 1995 में निजी चैनलों की शुरुआत के साथ भारतीय टेलीविजन सेवाओं का व्यापक विस्तार हुआ और लगभग सभी प्रमुख देसी विदेशी भाषाओं में कार्यक्रमों का प्रसारण होने लगा।
Previous
Next Post »